T20 World Cup 2021: भारत की लगातार दूसरी हार को लेकर कोहली ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले भारतीय कप्तान

भारतीय टीम को लगातार दूसरी हार मिलने के बाद T20 World Cup टूर्नामेंट से टीम बाहर हो सकती है। इसकी वजह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इंडिया टीम को हार का सामना करना है।। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की, तो वही इस जीत के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अपने सुपर 12 के ग्रुप 2 में 3 नंबर पर आ गई है। खेले गए इस मैच में भारतीय टीम (Indian cricket team) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। दरअसल, टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 110 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 14.3 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी के चलते 8 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें की टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को कीवी टीम के खिलाफ अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। भारतीय टीम की इस हार के साथ यह सिलसिला जारी है। यह मुकाबला रविवार शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया था।
कोहली ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच हारने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारा खेल प्रदर्शन बल्ले और गेंद के साथ अच्छा था। उन्होंने कहा मैदान पर उतरते वक्त हमें देखकर ऐसा नहीं लगा कि हम सकारात्मक सोच रखते हुए मैदान पर खेलने उतरे हों। तो वहीं कोहली ने बताया की न्यूजीलैंड टीम में सभी खिलाड़ियों में अच्छा कॉन्फिडेंस देखने को मिला। चाहें वो गेंद के साथ हो या बल्ले के साथ वह सभी बेहतर स्थिति में थे।
New Zealand win the game, but #TeamIndia will look to make amends in their next match of the #T20WorldCup. #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
Scorecard ▶️ https://t.co/ZXELFVZhDp pic.twitter.com/Bvkz3BHshm
विराट कोहली ने कहा, जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो भारतीय फैन्स को हमसे काफी उम्मीदें होती हैं, और वह सब यही चाहते हैं कि भारत जीते। हमारे इस शर्मनाक प्रदर्शन से सभी भारतीय निराश होंगे। कोहली ने कहा हमें दबाव से हटकर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। टी 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलने के लिए अभी काफी क्रिकेट बाकी हैं।
भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 19 गेंदों पर 26 रन बनाए तो वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में कीवी टीम के 2 विकेट झटके। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 110 रन बनाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS