CPL 2021: सुपरमैन बना ये कैरेबियाई खिलाड़ी, फील्डिंग देखकर बल्लेबाज भी रह गया हैरान, देखें Video

CPL 2021: सुपरमैन बना ये कैरेबियाई खिलाड़ी, फील्डिंग देखकर बल्लेबाज भी रह गया हैरान, देखें Video
X
सीपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स के हेडन वॉल्श जूनियर ने अपनी फील्डिंग से सबको अपना कायल बना दिया है। वाल्श कुछ देर के लिए सुपरमैन बन गएं

खेल। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) में दिन प्रतिदिन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस लीग में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। वहीं सीपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr.) ने अपनी फील्डिंग से सबको अपना कायल बना दिया है। वाल्श कुछ देर के लिए सुपरमैन (Supermen) बन गएं, इस आश्चर्यजनक प्रदर्शन को देखकर बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी हैरान रह गए।

वहीं हाल ही में संपन्न हुई द हंड्रेड में कमाल करने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने सीपीएल में भी अपना पहला अर्धशतक जडा है। जमैका तल्लावाह के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने इस मुकाबले में 46 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी जड़ा। फिलिप्स की इस बेहतरीन पारी की बदौलत बारबाडोस रॉयल्स ने 15 रनों से अपनी पहली जीत दर्ज की।

इसके साथ ही वॉल्श की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सबसे पहले ये वीडियो सीपीएल के ट्विटर पेज पर सामने आया था। देखते ही देखते ये वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितनी फुर्ती से वॉल्श ने गेंद को बाउंड्री में जाने से रोका है।

वॉल्श ने ये कारनामा बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की बीच हुए मुकाबले में किया। हालांकि इस मुकाबले में बारबाडोस को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story