CPL 2021: सुपरमैन बना ये कैरेबियाई खिलाड़ी, फील्डिंग देखकर बल्लेबाज भी रह गया हैरान, देखें Video

खेल। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) में दिन प्रतिदिन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस लीग में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। वहीं सीपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr.) ने अपनी फील्डिंग से सबको अपना कायल बना दिया है। वाल्श कुछ देर के लिए सुपरमैन (Supermen) बन गएं, इस आश्चर्यजनक प्रदर्शन को देखकर बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी हैरान रह गए।
वहीं हाल ही में संपन्न हुई द हंड्रेड में कमाल करने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने सीपीएल में भी अपना पहला अर्धशतक जडा है। जमैका तल्लावाह के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने इस मुकाबले में 46 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी जड़ा। फिलिप्स की इस बेहतरीन पारी की बदौलत बारबाडोस रॉयल्स ने 15 रनों से अपनी पहली जीत दर्ज की।
Great innings from Glenn Phillips who is impressing with his new team. #CPL21 #CricketPlayedLouder #JTvBR pic.twitter.com/OJ7QnHQPwL
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2021
इसके साथ ही वॉल्श की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सबसे पहले ये वीडियो सीपीएल के ट्विटर पेज पर सामने आया था। देखते ही देखते ये वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितनी फुर्ती से वॉल्श ने गेंद को बाउंड्री में जाने से रोका है।
Is it a bird? Is it a plane? IT'S HAYDEN WALSH JR with a @fun88eng Magic Moment. #CPL21 #BRvSKNP #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/szgAwPCeHW
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2021
वॉल्श ने ये कारनामा बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की बीच हुए मुकाबले में किया। हालांकि इस मुकाबले में बारबाडोस को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS