Video : बिल्ली के कैच को देखकर हैरान भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर, वायरल हुआ वीडियो

क्रिकेट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, कभी बल्लेबाजों द्वारा लगाए जाने वाले शानदार शॉट तो कभी अद्भुद गेंदबाजी के वीडियो तो कभी फील्डर द्वारा किए जाने वाले लाजवाब कैच के वीडियो। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो आपको मिल जाएंगे, लेकिन इस समय एक बिल्ली का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जिसे देखने के बाद सब उस बिल्ली की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
दरअसल वीडियो में एक लड़की है, जो गोल्फ स्टिक की मदद से गेंद को बिल्ली तक पहुंचा रही है। लड़की द्वारा मारे जाने पर बिल्ली बड़ी चुस्ती फुर्ती के साथ उस गेंद को लपक लेती है। ऐसे एक बार नहीं बल्कि टीन बार किया जाता है, और बिल्ली हर बार शानदार कैच लपक रही है।
बिल्ली के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और एक पत्रकार हर्षा भोगले भी खुद को रोक नहीं पाए, और बिल्ली के वीडियो को शेयर करते हुए तालियां बजाई।
I have seen worst fielders I can assure you! #whatacatch #gothim pic.twitter.com/qnP0YpPADO
— Dean Jones AM (@ProfDeano) August 4, 2020
Also Read - बिल्ली की फुटबॉल स्किल देखकर हैरान हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो
इससे पहले हमने आपको एक बिल्ली के फुटबॉल खेलते हुए वीडियो के बारे में बताया था, उसमे बिल्ली गोलकीपर की भूमिका में थी और लड़के द्वारा मारे जाने वाले हर शॉट को छलांग लगाकर रोकती हुई नजर आ रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS