IPL की 7 टीमों ने मिलकर बुक किया चार्टेड प्लेन, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड प्लेयर्स को लेकर पहुंचेगा दुबई

आईपीएल 2020 की ओपनिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच 19 सितम्बर को खेला जाएगा। वहीं इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच द्विपक्षीय सीरीज चल रही है, इस वजह से दोनों देशों के प्लेयर आईपीएल 2020 के लिए 17 सितम्बर को दुबई पहुंचेंगे।
खबर के मुताबिक आईपीएल 2020 की 7 टीमों ने मिलकर एक चार्टेड प्लेन बुक किया है, इस चार्टेड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 22 प्लेयर्स आईपीएल 2020 में शामिल होने यूएई पहुंचेंगे। पिछले वर्ष की विजेता मुंबई इंडियंस टीम इसमें शामिल नहीं है, क्योंकि इसमें उनकी टीम का कोई प्लेयर्स शामिल नहीं है।
आईपीएल टीमों ने किया 1 करोड़ का चार्टेड प्लेन बुक
आईपीएल 2020 की 7 टीमों ने मिलकर जो चार्टेड प्लेन बुक किया है, उसकी कीमत 10000 पौंड बताई जा रही हैं जो भारतीय मुद्रा में करीब 1 करोड़ रूपये हैं। आईपीएल की टीमें 1 करोड़ रूपये का भुगतान करेगी, वहीं फ्रेंचाइजी इसमें संतुष्ट है क्योंकि 22 प्लेयर्स को मेनचेस्टर से यूएई लाने में इतना खर्चा 7 टीमों में बटेगा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अंतिम टी20 मुकाबला खेला जाना है, इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जो 16 सितम्बर को खत्म होगी। 17 सितम्बर को आईपीएल 2020 में शामिल होने वाले प्लेयर्स यूएई के लिए रवाना होंगे।
आईपीएल 2020 में शामिल होने वाले इंग्लैंड प्लेयर्स में बड़े नाम शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के डेविड वार्नर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, किंग्स 11 पंजाब के मैक्सवेल, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पैट कमिंस (आईपीएल 2020 में सबसे महंगा खिलाड़ी) आदि क्रिकेटर्स चार्टेड प्लेन से दुबई पहुंचेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS