IPL 2020 : जाते जाते एमएस धोनी दे गए बड़ी खुशखबरी, चेन्नई सुपर किंग्स फैंस झूमे

आईपीएल 2020 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ, जो आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का अंतिम मैच था। चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 सीजन कुछ खास अच्छा गया नहीं, टीम अंतिम पर रही तो एमएस धोनी भी बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। आईपीएल 2020 से कुछ दिनों पहले एमएस धोनी ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी, वह पिछले कई महीनो से क्रिकेट से दूर भी थे।
आईपीएल और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा गरम थी कि एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन जिस तरह आईपीएल 2020 में रहा है, उससे लगता है कि धोनी का ये आईपीएल अंतिम सीजन है। और इंटरनेशनल के बाद अब एमएस धोनी आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लेंगे। अब एमएस धोनी ने खुद इस बात को सिरे से नकार दिया है।
आईपीएल 2021 में भी सीएसके टीम के लिए खेलेंगे एमएस धोनी
एमएस धोनी और लोकेश राहुल के बीच टॉस में धोनी ने बाजी मारी, और उसके बाद प्रेसेंटर डैनी मॉरिसन ने महेंद्र सिंह धोनी से सवाल दाग दिया कि क्या आपका पीली जर्सी (सीएसके टीम ड्रैस) में ये अंतिम मैच है, इस पर कैप्टन कूल (महेंद्र सिंह धोनी) ने कहा बिलकुल नहीं।
अब खुद एमएस धोनी ने जब इस सवाल पर चुप्पी तोड़ दी है, और बता दिया है कि 2021 आईपीएल सीजन में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद एमएस धोनी के फैंस और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बहुत खुश हो गए हैं, और वह अपनी खुशी सोशल मीडिया के माध्यम से भी साझा कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS