चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़ाया क्वारंटाइन पीरियड, इस महीने UAE में नहीं करेगी अभ्यास

आईपीएल 2020 की पूरी तैयारी हो चुकी है, अब किसी भी वक्त आईपीएल का फुल शेड्यूल आ सकता है। आईपीएल में खेलने जा रही सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है, और अभ्यास शुरू कर चुकी है। आईपीएल की सबसे चर्चित टीम में एक चेन्नई सुपर किंग्स इस महीने की 21 तारीख को यूएई पहुंची थी, और अपने क्वारंटाइन के 6 दिन यूएई में पूरे भी कर चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम को लेकर खबर आ रही है कि टीम ने अपना क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा लिया है, और अब टीम 1 सितम्बर से आउटडोर अभ्यास शुरू करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़ाया क्वारंटाइन पीरियड
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस आईपीएल के लिए भारत में सबसे पहले कैंप लगाने वाली टीम थी। टीम इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित भी है, लेकिन अभी इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के प्लेयर्स के लिए क्वारंटाइन पीरियड को क्यों और किस वजह से बढ़ाया गया है। क्रिकइन्फो के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम 1 सितम्बर से यूएई में आउटडोर अभ्यास शुरू करेगी।
Also Read - क्रिकेटर केविन के छक्के ने तोड़ा उन्ही की गाड़ी का शीशा, फोटो वायरल
मुंबई इंडियंस टीम आज से शुरू करेगी अभ्यास
आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम शुक्रवार से अपना अभ्यास शुरू करेगी, इससे पहले किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी आउटडोर अभ्यास शुरू कर चुके हैं। आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितम्बर से होने जा रही है, जिसका फुल शेड्यूल अभी आना बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS