ऋतुराज गायकवाड़ और सयाली संजीव के बीच अफेयर की चर्चा, बल्‍लेबाज ने रिश्‍ते पर तोड़ी चुप्‍पी

ऋतुराज गायकवाड़ और सयाली संजीव के बीच अफेयर की चर्चा, बल्‍लेबाज ने रिश्‍ते पर तोड़ी चुप्‍पी
X
एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के धुरंधर बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक्‍ट्रेस सयाली संजीव की पोस्‍ट पर ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद से उनका नाम इस एक्‍ट्रेस के साथ जोड़ा जाने लगा है

खेल। पिछले कुछ समय से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्‍टार बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का नाम मराठी एक्‍ट्रेस सयाली संजीव के साथ जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं खूब जोर पकड़ने लगी हैं। वहीं अब सयाली संजीव के साथ अपने अफेयर पर खुद ऋतुराज ने आगे आकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस पूरे मामले पर क्या कहा हम आपको बताएंगे। लेकिन उससे पहले हम आपको ये बताते हैं कि इन सब की शुरुआत आखिर कहां से हुई? आखिर कैसे दोनों का नाम एक-दूसरे से जोड़ा जाने लगा?


दरअसल हुआ यूं कि कुछ दिन पहले सयाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह सोफे पर बैठी हुई हैं। गायकवाड़ ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर लिखा, 'Woahh'। सयाली ने गायकवाड़ को जवाब देते हुए तीन दिल वाले इमोजी बनाईं। फिर क्या फैन्स को मौका मिल गया और दोनों को लेकर अटकलें शुरू हो गईं। और रिश्ते की अफवाह को तूल दे दिया गया।

लेकिन अब गायकवाड़ ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिए इस रिश्‍ते की सच्‍चाई बता दी है। गायकवाड़ ने लिखा कि मेरा विकेट केवल गेंदबाज ही ले सकते हैं, वह भी क्‍लीन बोल्‍ड, कोई और नहीं। जो समझना चाहते हैं, समझ जाएं। जिसके बाद गायकवाड़ ने अपने अंदाज में सयाली के साथ रिश्‍ते की खबर को गलत बताया है।


बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में स्थगित हुए आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी की थी। गायकवाड़ ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर कई मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

वहीं सयाली मशहूर मराठी एक्ट्रेस हैं। वह कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। सयाली का जन्म महाराष्ट्र के धुले में हुआ। उनकी स्कूलिंग धुले में ही हुई। उन्होंने आगे के पढ़ाई नासिक से की है और 2016 में उन्हें जी मराठी का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।



Tags

Next Story