चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का बयान, कहा- BCCI में सभी ने कोहली को T20 कप्तान बने रहने के लिए कहा था

खेल। विराट कोहली कप्तानी विवाद (Virat Kohli Captaincy controversy) में अब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का बयान सामने आया है। दरअसल शुक्रवार को चेतन शर्मा ने कहा था कि बोर्ड ने अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के माध्यम से कोहली कहा था कि वो अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।
वहीं कुछ दिन पहले ही कोहली ने गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी बोर्ड प्रमुख से किसी तरह को कोई बात नहीं हुई थी और उन्हें वनडे कप्तानी से भी बिना बताए हटा दिया गया था। ये सब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चय समिति की बैठक से करीब 90 मिनट पहले बताया गया था।
वहीं चेतन शर्मा ने कहा कि बोर्ड के पदाधिकारियों तक सभी ने कोहली को टी20 वर्ल्डकप तक कप्तानी पर बने रहने के लिए कहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड में हर किसी ने कोहली को अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था। हालांकि, चीफ सेलेक्टर ने ये भी कहा कि कोहली से वनडे कप्तानी लेने का फैसल पूरी तरह सेलेक्टर्स का था। साथ ही चेतन शर्मा ने कहा कि मेरी कोहली से टेस्ट टीम के चयन से 90 मिनट पहले फोन पर अच्छी बात हुई थी उसी दौरान मैंने उन्हें बताया था।
बता दें कि सौरव गांगुली के बयान के उलट कोहली ने बयान दिया था कि उनके फैसले को हर किसी ने अच्छा फैसला बताया था। उन्होंने कहा था कि किसी ने भी उन्हें नहीं रोका। जबकि उनके फैसले की तारीफ की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS