Cheteshwar Pujara: काउंटी क्रिकेट में पुजारा की फॉर्म जारी, लगातार जड़ा चौथा शतक

Cheteshwar Pujara: काउंटी क्रिकेट में पुजारा की फॉर्म जारी, लगातार जड़ा चौथा शतक
X
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।

खेल। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। वह लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद अब काउंटी क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में ससेक्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिर से शतक जड़ दिया है। यह काउंटी क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन करने के बाद लगातार चौथा शतक है। इससे पहले पुजारा ने डर्बीशायर, वोरचेस्टरशायर समेत डरहम के खिलाफ शतक जड़े हैं। बता दें कि, इस टूर्नामेंट में उन्होंने चार शतकों में दो दोहरे शतक भी जड़े हैं।

आईपीएल में नहीं मिला मौका

गौरतलब है कि, पुजारा को इस सीजन आईपीएल नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह लगातार क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रहे थे। पुजारा के बल्ले से आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जनवरी साल 2019 में निकला था। यह शतक उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में निकला था। टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 की शुरुआत से अब तक वह महज 26.29 की औसत से रन जड़ पाए हैं।

Tags

Next Story