41 साल की उम्र में क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी, T20 क्रिकेट में बनाया नया World Recod

खेल। क्रिस गेल (Chris Gayle) का बल्ला काफी समय से शांत था। वह रन नहीं बना पा रहे थे। इसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच (T20 Match) में पिछले कुछ समय से खामोश रहे गेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर सभी आलोचनाओं पर विराम लगा दिया है।
दरअसल 41 साल की उम्र में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि उम्र से कुछ नहीं होता। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में क्रिस गेल ने 38 गेंद पर 67 रन की पारी खेली और 4 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 33 गेंदों में अर्धशतक बना दिया। साथ ही उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया। गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरी टी20 जीत कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
Chris Gayle falls to Riley Meredith, but not before a trademark fifty, passing 14,000 T20 runs in the process!#WIvAUS | https://t.co/gtzSxh0BjZ pic.twitter.com/VY1N9XPczT
— ICC (@ICC) July 13, 2021
गेल ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के एक ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। जिसके बाद एडम जंपा के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर ये साबित कर दिया कि टी20 में उनसे बढ़कर कोई दूसरा विस्फोटक बल्लेबाज नहीं है। वहीं वह टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्र दराज क्रिकेट भी बन गए हैं।
गौरतलब है कि तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जबकि वेस्टइंडीज ने आसानी से लक्ष्य को पार कर लिया। वेस्टइंडीज ने 31 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर 142 रन का टारगेट हासिल कर लिया था। इसके साथ ही कप्तान निकोलस पूरण 27 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके बाद 5 टी-20 मैचों की सीरीज में अब वेस्टइंडीज 3-0 से आग चल रही है। जबकि सीरीज का चौथा मैच 14 जुलाई बुधवार को खेला जाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS