पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर मामले में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र ने दिए जांच के आदेश

खेल। मुस्लिमों को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद उत्तराखंड क्रिकेट संघ (Cricket Association of Uttarakhand) के कोच पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Cm Trivender singh rawat) ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, रावत ने रविवार शाम देहरादून (Dehradun) में अपने आधिकारिक निवास पर सीएयू के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने की। दर्शन सिंह ने कहा, 'सीएयू (CAU) के कुछ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराया। उनकी बात सुनने के बाद उन्होंने सीएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।' साथ ही दर्शन सिंह रावत ने कहा कि एक बार जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) पर उत्तराखंड क्रिकेट संघ (Cricket Association of Uttarakhand) ने आरोप लगाया है कि राज्य की टीम के कोच के रूप में उन्होंने धर्म आधारित चयन करने का प्रयास किया। जाफर ने साल 2020 के जून महीने में ही कोच का पद संभाला था। और उन्होंने एक साल का करार किया था। हालांकि, वसीम जाफर ने संघ के अधिकारियों के इन आरोपों को खारिज कर दिया। भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले जाफर ने कहा था कि, "टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को तरजीह देने के सीएयू (CAU) के सचिव माहिम वर्मा (Mahim verma) के आरोपों से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची।" जाफर ने चयन में दखल और चयनकर्ताओं और संघ के सचिव के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
राहुल गांधी कर चुके हैं ट्वीट
बता दें कि जांच के लिए मुख्यमंत्री का आदेश इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने किसी व्यक्ति या संगठन का नाम नहीं लिया था। दरअसल, राहुल गांधी ने 13 फरवरी को एक ट्वीट कर लिखा था, "पिछले कुछ वर्षों में नफरत इतनी ज्यादा बढ़ी है, कि उसने हमारे प्यारे खेल को भी अपनी आगोश में ले लिया है। भारत हम सभी का है, इस एकता को बांटने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।"
In the last few years, hate has been normalised so much that even our beloved sport cricket has been marred by it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2021
India belongs to all of us.
Do not let them dismantle our unity.
कई खिलाड़ियों ने दिया था समर्थन
वसीम जाफर के बचाव में कई खिलाड़ी उतरे थे। उनमें से एक हैं, भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले (Anil kumble)। जिन्होंने जाफर के समर्थन में ट्विटर करते हुए लिखा था, 'आपके साथ हूं वसीम। आपने सही किया। दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी हैं, जिन्हें आपके मेंटर नहीं होने की कमी खलेगी।' वहीं, पू्र्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ट्वीट कर लिखा था, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपको यह समझाना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS