महिलाओं से अभद्र व्यवहार के आरोपों में घिरे कोच, बीसीसीआई ने किया निलंबित

महिलाओं से अभद्र व्यवहार के आरोपों में घिरे कोच, बीसीसीआई ने किया निलंबित
X
Atul Bedade ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपने छोटे से करियर के दौरान 13 वनडे मैच खेले थे। 1994 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे Atul Bedade ने 13 वनदे मैचों में 158 रन बनाए थे, इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अतुल बेड़ाडे (Atul Bedade), जो बरोड़ा महिला क्रिकेट टीम में बतौर कोच अपनी कार्यरत थे, उनको बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया है। Atul Bedade पर आरोप हैं कि उन्होंने बरोड़ा महिला क्रिकेट टीम की महिला खिलाडियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन पर टिप्पणियां भी की।

बीसीसीएन ने उनको खत लिखकर उनके निलंबन की जाकारी दी, खत में लिखा गया कि आप पर आरोप है कि आपने महिला खिलाडियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई, और उनके शारीरिक बनावट पर भी अनुचित टिपण्णी की। इस वजह से Atul Bedade को बीसीसीआई ने निलंबित किया है, और उचित जांच की जा रही है।

पिछले वर्ष बने थे कोच

Atul Bedade पर लगे सभी आरोप यौन हिंसा में आते हैं, इस वजह से बीसीसीआई ने तत्काल कार्यवाही की है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष स्वंय की इच्छा के बाद उन्हें वरोड़ा महिला क्रिकेट टीम के कोच पद पर नियुक्त किया गया था।

Atul Bedade ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपने छोटे से करियर के दौरान 13 वनडे मैच खेले थे। 1994 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे Atul Bedade ने 13 वनदे मैचों में 158 रन बनाए थे, इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

Tags

Next Story