IPL 2020 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के प्लेयर्स का रास्ता साफ, स्थगित हुई T-20 सीरीज

IPL 2020 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के प्लेयर्स का रास्ता साफ, स्थगित हुई T-20 सीरीज
X
IPL 2020 : आईपीएल 2020 के ऑक्शन में तो ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस पर सबसे अधिक बोली लगी थी। पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने साढ़े 15 करोड़ में खरीदा था।वहीं मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स समेत सभी टीमों में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी अहम भूमिका में होते हैं।

IPL 2020 : अगस्त क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, दुनिया की सबसे अधिक लोकप्रिय T20 लीग आईपीएल 2020 का आयोजन तय हो चुका है। रोहित शर्मा, विराट कोहली आदि क्रिकेटर्स इसको लेकर खुशी जाहिर कर चुके हैं। आईपीएल लीग में फैंस भारतीय क्रिकेटर के साथ विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी चीयर करते हैं, उनमे अधिकांश क्रिकेटर वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया टीम के होते हैं।

आईपीएल की 8 टीमों में तो 2 के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ही है, जबकि वेस्ट इंडीज के पोलार्ड भी मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर चुके हैं। आईपीएल 2020 फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है, दरअसल इस वर्ष अक्टूबर में होने जा रही द्विपक्षीय सीरीज स्थगित हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज टी20 सीरीज स्थगित

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम इस वर्ष अक्टूबर में T20 सीरीज खेलने जा रही थी, लेकिन अब इस द्विपक्षीय सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच होने जा रही इस सीरीज के स्थगित होने से वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों का रास्ता साफ हो गया, जिन्हे आईपीएल 2020 में शामिल होने के लिए यूएई रवाना होना है।

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में तो ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस पर सबसे अधिक बोली लगी थी। पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने साढ़े 15 करोड़ में खरीदा था।वहीं मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स समेत सभी टीमों में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी अहम भूमिका में होते हैं।

Tags

Next Story