कोरोना महामारी: कर्ज में डूबा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, उधार लेकर दे रहा खिलाड़ियों को वेतन

खेल। एक ओर पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी (Corona Virus) से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (Cricket West Indies) कर्ज में डूब गया है। यहां तक की उसके पास खिलाड़ियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (Cricket West Indies) उधार लेकर खिलाड़ियों को वेतन दे रहा है। दरअसल, इस बात का खुलासा खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट के अध्यक्ष रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने किया। उन्होंने ये दावा किया कि, उनके कार्यकाल के दौरान बोर्ड का कर्जा घटकर एक तिहाई हो गया। बता दें कि, 2019 में रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) की कमान संभाली थी। जिसके बाद अब उनके दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और जिसके बाद वह अब फिर से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। वहीं बोर्ड की आर्थिक स्थिति के बारे में स्केरिट ने कहा कि जब से उन्होंने जिम्मेदारी संभाली, तब से स्थिति काफी ठीक हुई है।
वेतन देने के लिए उधार लिया
स्केरिट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि, "हमारी सबसे बड़ी समस्या थी कि हमने पैसे मिलने से पहले ही भविष्य से जुड़े खर्चों के बारे में बात कर ली थी। हम पर करीब दो करोड़ डॉलर का कर्जा था और इसे चुकाने के लिए भी हमें बार-बार उधार लेना पड़ा रहा था। हमारे पास फंड के नाम पर कुछ भी नहीं था। कुछ वक्त के लिए तो इस तरह की रणनीति या हालात में काम किया जा सकता है। क्योंकि तब महामारी की वजह से पैसे का इंतजाम मुश्किल था।" वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि बोर्ड के पास स्टाफ को वेतन देने के लिए पैसे नहीं थे। वो भी तब महामारी के दौरान सभी कर्मचारी आधे वेतन पर काम कर रहे थे।
वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, "हमें अपने खर्चे कम करने पड़े। फायदे-नुकसान के बारे में ज्यादा ध्यान देने की बजाए हमने नकदी पर फोकस किया। सभी गैरजरूरी काम बंद कर दिए। इसका असर भी दिखा और दो साल के भीतर ही हमारा कर्ज एक तिहाई रह गया। गौरतलब है कि, पिछले साल कोरोना के कारण मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर रोक लग गई थी। उसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज टीम के इंग्लैंड दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई। इसके बाद आईपीएल हुआ और फिर द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत हुई। फिलहाल, कैरेबियाई टीम श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज खेल रही है। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से वेस्टइंडीज की ये पहली घरेलू सीरीज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS