CPL 2020 मैचों के समय में हुआ बदलाव, देखिए भारत के समयनुसार कब शुरू होंगे मैच

CPL 2020 : अगस्त 2020 क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां लेकर आया है, इस महीने कई अंतरर्राष्ट्रीय और टी20 सीरीज शुरू हुई है। इसी महीने के पहले दिन भारतीय सरकार ने आईपीएल 2020 के यूएई में आयोजन को मंजूरी दी है, अब टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई पहुंचना शुरू करेगी।
सीपीएल 2020 मैच टाइमिंग (CPL 2020 Match Timing In India)
सीपीएल 2020 के वीकेंड में खेले जाने वाले मैचों में बदलाव हुआ है, और एक दिन में 2 मैचों के पहले मैच की टाइमिंग भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे हैं। भारत में होने वाले टी20 मैचों की टाइमिंग भी इसी समय होती है, वहीं सीपीएल के दूसरे मैच यानी शाम के मैचों की शुरुआत 11 बजकर 45 मिनट पर होगी। वीक डे पर दूसरे मैच की टाइमिंग भारतीय समयनुसार सुबह 3 बजे हैं, जिसे देखना भारत वासियों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
Also Read - युएई में 6 दिन से कम का क्वारंटीन चाहती है आईपीएल टीमें
Long journey starts now isl/dubai/uk/barbados.. off to Caribbean for @CPL pic.twitter.com/6xZfyvOrNJ
— Sohail Tanveer (@sohailmalik614) July 27, 2020
सीपीएल खेलने पहुंचे रशीद खान, क्रिस ग्रीन
सीपीएल 2020 में खेलने वाले कई विदेशी क्रिकेटर स्थलों पर पहुंच चुके हैं, इसमें अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन और पाकिस्तान के गेंदबाज सोहैल तनवीर शामिल है। क्रिकेटर्स स्थलों पर पहुंचकर क्वारंटीन पीरियड में हैं, और समय समाप्ति के बाद टीम के साथ जुड़कर अभ्यास शुरु करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS