CPL 2020 में ये खिलाड़ी अपने स्टंट से बटौर रहा है सुर्खियां, इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं वीडियो

CPL 2020 में ये खिलाड़ी अपने स्टंट से बटौर रहा है सुर्खियां, इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं वीडियो
X
Cpl 2020 Viral Video : वेस्ट इंडीज के प्लेयर केविन सिंक्लैर वो खिलाड़ी है जो सीपीएल में अपने स्टंट की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। केविन सिंक्लैर के बैक जंप वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

केरिबियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन चल रहा है, और कई महीनों बाद वापसी कर रहे क्रिकेटर्स का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय हैं। इस बीच एक क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के साथ विकेट लेने के बाद किए जाने वाले सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं।

वेस्ट इंडीज के प्लेयर केविन सिंक्लैर वो खिलाड़ी है जो सीपीएल में अपने स्टंट की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। केविन सिंक्लैर अक्सर सीपीएल में महत्वपूर्ण विकेट लेने के बाद मैदान पर कुछ दूर भागते हैं, और फिर बैक जंप लगाते हैं।

हाल ही में हुए मैच में केविन सिंक्लैर ने मिचेल सेंटनर का विकेट चटकाया, और इसके बाद वही अपना चर्चित बैक जंप लगाने लगे। इस बीच उन्होंने तीन बार बैक जंप लगाई, अंतिम जंप पर प्लेयर थोड़ा लड़खड़ा गया और मैदान पर खड़े साथी खिलाड़ी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। देखिए वीडियो

Also Read - रोमांच से भरा होगा पहला टी20, इन प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीमें

Tags

Next Story