CPL 2021: सीपीएल इतिहास में आंद्रे रसल ने बनाई सबसे तेज फिफ्टी, ड्यूमिनी का रिकॉर्ड तोड़ा

CPL 2021: सीपीएल इतिहास में आंद्रे रसल ने बनाई सबसे तेज फिफ्टी, ड्यूमिनी का रिकॉर्ड तोड़ा
X
कैरेबियन प्रीमियर लीग में आंद्रे रसल ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वहीं ये फिफ्टी सीपीएल इतिहास का सबसे तेज फिफ्टी है।

खेल। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में आंद्रे रसल (Andre Russell) ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज (West Indies) के इस ऑलराउंडर ने सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वहीं ये फिफ्टी सीपीएल इतिहास का सबसे तेज फिफ्टी है। आंद्रे रसल खुद जमैका तलावहास (Jamaica Tallawahs) की ओर से खेलते हैं।

वहीं रसेल से पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी के नाम था जिन्होंने साल 2019 में त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस दौरान रसल ने अपनी नाबाद पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए थे। उन्होंने ये अर्धशतक 367.14 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया।

जमैका तलावहास ने इस दौरान 5 विकेट पर 255 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही ये सीपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा का कुल स्कोर है। पहले नंबर पर नाइटराइडर्स की टीम है जिसने साल 2019 में सबीन पार्क में 2 विकेट के नुकासान पर 267 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। रसल के अलावा ओपनर केनर लुइस ने 48 जबकि चाडविक वाल्टन ने 47 रन बनाए। साथ ही हैदर अली ने 45 रन ठोके।

जवाब में सेंट लूसिया किंग्स की टीम 17.3 ओवर में 135 रनों पर ही सिमट गई। सेंट लूसिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए टिम डेविड ने। उन्होंने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली जबकि जमैका की ओर से मिगुएल प्रिटोरियस ने 4 विकेट अपने नाम किया।

Tags

Next Story