CPL 2021: सेंट किट्स के सिर सजा जीत का ताज, फाइनल में सेंट लूसिया को हराया

खेल। आखिरकार सीपीएल 2021 (CPL 2021) को अपना नया चैंपियन मिल ही गया। बीती रात फाइनल मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts & Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया। जिसमें सेंट लूसिया किंग्स को हरा का मुंह देखना पड़ा। वहीं विजेता टीम के डोमिनिक ड्रेक (Dominic Drakes) 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए जबकि सेंट लूसिया के रोस्टन चेज (Roston Chase) 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने।
Celebrating 🥳 Champion Style!
— SKNPatriots (@sknpatriots) September 15, 2021
Winners of #cpl2021
-#sknpatriots #patriots #biggestpartyinsport #stkitts #stkittsandnevis #sknp #t20 #djbravo #universeboss pic.twitter.com/Lx3OVZHB8Z
वहीं मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में क्रिस गेल बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने। साथ ही दूसरे सलामी बल्लेबाज एविन लुईस भी महज 6 रन पर आउट हो गए। लेकिन युवा जोशुआ डा सिल्वा और रदरफोर्ड ने टीम के लिए 45 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि, लगातार दो ओवर में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। फिर क्रीज पर आए डोमिनक ड्रैक्स, जिन्होंने 24 गेंद में 48 रन बनाकर सेंट किट्स को अकेले दम पर चैंपियन का खिताब दिलाया। इस दौरान ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन ने भी उनका साथ दिया।
What a final that was #CPL2021 #CPLFinal #CPL21 #Dominicdrakes From 95-5 to chase down 160 pic.twitter.com/o3mX0Ksayy
— Sahil Roopchandani (@Sahil142245) September 15, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले सेंट किट्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को साथ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS