CPL 2021: सेंट किट्स के सिर सजा जीत का ताज, फाइनल में सेंट लूसिया को हराया

CPL 2021: सेंट किट्स के सिर सजा जीत का ताज, फाइनल में सेंट लूसिया को हराया
X
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने सेंट लूसिया किंग्स को हराकर सीपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं विजेता टीम के डोमिनिक ड्रेक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए जबकि सेंट लूसिया के रोस्टन चेज ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने।

खेल। आखिरकार सीपीएल 2021 (CPL 2021) को अपना नया चैंपियन मिल ही गया। बीती रात फाइनल मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts & Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया। जिसमें सेंट लूसिया किंग्स को हरा का मुंह देखना पड़ा। वहीं विजेता टीम के डोमिनिक ड्रेक (Dominic Drakes) 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए जबकि सेंट लूसिया के रोस्टन चेज (Roston Chase) 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने।

वहीं मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में क्रिस गेल बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने। साथ ही दूसरे सलामी बल्लेबाज एविन लुईस भी महज 6 रन पर आउट हो गए। लेकिन युवा जोशुआ डा सिल्वा और रदरफोर्ड ने टीम के लिए 45 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि, लगातार दो ओवर में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। फिर क्रीज पर आए डोमिनक ड्रैक्स, जिन्होंने 24 गेंद में 48 रन बनाकर सेंट किट्स को अकेले दम पर चैंपियन का खिताब दिलाया। इस दौरान ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन ने भी उनका साथ दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले सेंट किट्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को साथ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Tags

Next Story