Coronavirus : IPL 2020 होने पर भी नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी!

Coronavirus : कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को करीब पंद्रह दिन आगे बढ़ा दिया है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा हर हफ्ते लिया जाएगा और इसी आधार पर आईपीएल को शुरू करने पर विचार किया जाएगा। कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जाता है तो आईपीएल 2020 की शुरुआत 16 अप्रैल से होगी, वहीं इसमें मैचों की संख्या घटा दी जाएगी और इसे छोटा कर दिया जाएगा।
अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने फैसला लिया है कि आईपीएल शुरू भी होते हैं तो वो अपने खिलाडियों को नहीं भेजेगी, वजह कोरोना वायरस ही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस के खत्म होने तक कोई भी रिस्क न लें, लेकिन आपको बता दें कि भारत आकर आईपीएल खेलने पर फैसला क्रिकेटर स्वयं ले सकते हैं।
आईपीएल 2020 में विदेशी खिलाडियों पर रहेगा संशय
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड तो चाहता है कि कोई खिलाड़ी आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने नहीं जाए लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल 2020 से यह खिलाड़ी बहुत मोती रकम कमाते हैं तो शायद ऐसा करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आईपीएल 2020 पेट कमिंस, स्टीव स्मिथ, वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ी आईपीएल से बहुत अधिक धन कमाते हैं, अगर आईपीएल 2020 में ये खिलाड़ी आने से मना करते हैं तो इनको बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा।
बेशक आईपीएल 2020 में आकर खेलने का फैसला खिलाडियों को करना होता है लेकिन फिर भी क्रिकेटर बोर्ड की बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते, तो माना जा रहा है कि अगर आईपीएल 2020 की शुरुआत होती है तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर इस सीजन में नजर नहीं आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS