अब ओलंपिक में देखने को मिलेंगे चौके-छक्के! ICC ने की क्रिकेट को शामिल कराने की तैयारी

अब ओलंपिक में देखने को मिलेंगे चौके-छक्के! ICC ने की क्रिकेट को शामिल कराने की तैयारी
X
दरअसल आईसीसी ने कन्फर्म किया है कि साल 2028 लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश की जाएगी।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मिली भारी सफलता के बाद अब हर किसी की नजरें आने वाले ओलंपिक (Olympics) पर टिकी हैं। इस बीच आईसीसी (ICC) क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Fans) के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, दरअसल आईसीसी ने कन्फर्म किया है कि साल 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक (2028 Los Angeles Olympics) में क्रिकेट (Cricket) को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश की जाएगी।

आईसीसी द्वारा बयान में कहा गया है कि एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है, जिसको ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने की प्रक्रिया का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही आईसीसी ने कहा है कोशिश करेंगे कि ओलंपिक 2028, 2032 और आने वाले अन्य ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए।

वहीं क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग लंबे वक्त से उठ रही है, इसके साथ ही भारत की ओर से भी बीसीसीआई कह चुका है कि अगर ऐसा होता है तो भारत इसमें जरूर प्रतिभाग करेगा। टोक्यो के बाद अब पेरिस ओलंपिक की तैयारियां शुरु हो गई हैं।

बता दें कि, आईसीसी ने कहा कि अमेरिका में ही करीब 30 मिलियन क्रिकेट फैंस बसते हैं, ऐसे में 2028 में वहां होने वाले ओलंपिक में हम क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश में जुटे हैं। अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो ये काफी फायदेमंद साबित होगा। वहीं इससे पहले क्रिकेट ओलंपिक में क्रिकेट एक ही बार शामिल किया जा चुका है जिसमें सिर्फ दो ही टीमों ने भाग लिया था। लेकिन वर्तमान में भारतीय महाद्वीप समेत दुनिया के कई देशों में क्रिकेट काफी फेमस है तो इसे ओलंपिक में शामिल किए जाने की कोशिश जारी है।

Tags

Next Story