भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मुकाबले पर संकट के बादल मंडराए, टीम का एक और सपोर्ट कर्मचारी संक्रमित

भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मुकाबले पर संकट के बादल मंडराए, टीम का एक और सपोर्ट कर्मचारी संक्रमित
X
भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से मैनचेस्टर में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम का एक और सपोर्ट कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गया है। जिसकी वजह से पांचवें टेस्ट मैच के आयोजन पर संशय उत्पन्न हो गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले श्रृंखला के पांचवें टेस्ट मुकाबले (India vs England fifth test match) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि भारतीय टीम का एक और सपोर्ट कर्मचारी कोरोना संक्रमित (Another support employee of the Indian team corona infected) पाया गया है। पूर्व में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Coach Ravi Shastri) समेत तीन 3 सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित (corona infected) मिले थे। इस वजह से गुरुवार का भारतीय टीम का प्रैक्टिस सत्र भी रद्द (Indian team's practice session also canceled) कर दिया गया। सीरीज का पांचवां एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला शुक्रवार यानी 10 सितंबर से मैनचेस्टर (manchester test match) में खेला जाना है। वहीं भारतीय टीम इस श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को उनके होटल के रूम में भेज दिया गया है। आज सुबह तमाम खिलाड़ियों की एक बार फिर से जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार है। बुधवार को हुई जांच रिपोर्ट में सपोर्ट कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला था। इससे पूर्व में टीम इंडिया के कोच शास्त्री, फिल्डिंग कोच आर श्रीधर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

बीसीसीआई ने जताई थी नाराजगी

कोरोना मामले ने रवि शास्त्री के बुक लॉन्च कार्यक्रम के बाद तूल पकड़ लिया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए आए थे। इस वक्त कोच रवि शास्त्री के साथ कप्तान विराट कोहली साथ नजर आए थे। इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से रवि शास्त्री और विराट कोहली से सफाई भी मांगी थी। पर अब सामने आए नए कोरोना केस ने बीसीसीआई की और चिंता बढ़ा दी है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी परिवार के साथ इंग्लैंड में आए हुए हैं। इनके साथ में बच्चे भी हैं।

श्रीलंका में भी आई थी दिक्कत

श्रीलंका दौरे पर क्रुणाल पंड्या इससे पहले कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद टीम के आठ खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज गया था। बाद में युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना संक्रमित मिले थे। वैसे उस दौरान श्रीलंका श्रृंखला के सभी मैच खेले गए थे। वहीं कोरोना वायरस की वजह से पूर्व में 4 मई को आईपीएल को भी स्थगित करना पड़ा था।

आईपीएल भी हो सकता है प्रभावित

आपको बता दें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को टेस्ट श्रृंखला के बाद 15 सितंबर को यूएई रवाना होना है। यहां 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण के मैच खेले जाने हैं। इन स्थितियों के बीच यदि कोई क्रिकेटर कोरोना संक्रमित मिला तो एक बार फिर से आईपीएल (IPL) प्रभावित हो सकता है। आईपीएल के कुल 31 टी20 मैच शेष रह गए हैं।

Tags

Next Story