Cricket News: क्या मुख्य चयनकर्ता पद के लिए नहीं किया गया सहवाग से संपर्क, वीरू ने तोड़ी चुप्पी

Cricket News: क्या मुख्य चयनकर्ता पद के लिए नहीं किया गया सहवाग से संपर्क, वीरू ने तोड़ी चुप्पी
X
Cricket News: क्रिकेट जगत में पिछले कई दिनों से भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता का पद खाली होने की वजह से उठा-पटक का दौर जारी है। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए विज्ञापन निकाला है। इस दौरान यह खबर भी आई थी कि बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता पद के लिए सहवाग संपर्क किया है। इसे लेकर सहवाग ने अपना चुप्पी तोड़ी है।

Cricket News: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में आई उन अटकलों को खारिज किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control For Cricket in India) ने मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) पद के लिए उनसे संपर्क किया था। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में मुख्य चयनकर्ता का पद खाली है। आपको बता दें कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) की वजह से मुख्य चयनकर्ता के पद से हाथ धोना पड़ा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब वीरेंद्र सहवाग से यह सवाल पूछा गया कि क्या आपको बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता का पद ऑफर किया गया है, तो इस पर वीरेंद्र सहवाग ने इंकार करते हुए नहीं में जवाब दिया। पिछले दिनों चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में टीम चयन और भारतीय क्रिकेटरों से संबंधित गोपनीय जानकारियां सामने आने बाद उनको मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिया गया था। तब से भारतीय टीम में मुख्य चयनकर्ता का पद खाली पड़ा हुआ है। तभी से पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिव सुंदर दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। जबकि एस शरत (दक्षिण), सुब्रतो बनर्जी (मध्य) और सलिल अंकोला (पश्चिम) पैनल के सदस्य के रूप में काम रहे हैं।

यह है चयनकर्ता बनने की अर्हता

बीसीसीआई ने गुरुवार को पुरुष चयन समिति के सदस्य पद के लिए अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन निकाला है। ऐसे में इस प्रक्रिया के शामिल होने उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इनमें से चयनित उम्मीदवार को चयन समिति का मुख्य चयनकर्ता का पद दिया जाएगा। उम्मीदवार के पास सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कम से कम पांच साल पहले खेल से संन्यास ले लिया हो। पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका संबंध को क्रिकेट से जोड़कर कही बड़ी बात

Tags

Next Story