Asia Cup 2023: भारत vs पाकिस्तान मैच में टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, बुमराह और रोहित पर होगी सबकी निगाहें

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू हो गया है। पहला मैच मुल्तान में खेला गया, जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल की टीम को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। घरेलू मैदान पर वनडे फॉर्मेट में यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। अब पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच भारतीय टीम के साथ खेलना है। यह मैच पाकिस्तान के लिए ये आसान नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में ये मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के रिकार्ड्स पर सबका ध्यान रहेगा। इस मैच के दौरान बुमराह और भारतीय कप्तान रोहित पर सबकी निगाहें होंगी।
शतकों के मामले में टूट जाएगा धोनी का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 132 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत और 73 में हार का सामना किया है। इस दौरान 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। यदि दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के सलमान बट ने सबसे ज्यादा 5-5 शतक लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 3 खिलाड़ियों ने 4-4 शतक लगाए, लेकिन इन सबके बीच देखने वाली बात ये है कि सचिन के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा शतक नहीं लगा सका है। रोहित और विराट ने सबसे अधिक 2-2 शतक लगाए हैं। अगर इनमें से कोई भी अगले मैच में शतक बनाता है, तो वह वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन के बाद दूसरा भारतीय बन जाएगा। यदि इस मैच में रोहित या विराट कोई भी शतक बनता है, तो वह पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 शतक लगाने वालों में महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू से शतकों के मामले में अलग हो जाएंगे। इस दौरान कोहली और रोहित के पास इन सबको पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है।
कुंबले के रिकॉर्ड पर बुमराह की नजर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नजर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड पर होगी। चोट से उभरने के बाद से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सबसे अधिक15 विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है, जबकि 5वें नंबर पर दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं। जिन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए थे। अब भारत और पाक मैच में इस रिकॉर्ड पर बुमराह की नजर होगी। अगर बुमराह इस मैच में 4 विकेट लेते हैं, तो वह अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
Also Read: Asia Cup 2023: गौतम गंभीर से आगे निकले बाबर आजम, पहले ही मैच में जड़ा शतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS