India Tour of South Africa: भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का रिवाइज्ड Schedule जारी, जानें पूरी डिटेल्स

खेल। साउथ अफ्रीका (South Africa) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिकॉन (Omicron) के मिलने के बाद से ही पूरी दुनिया में खतरा बढ़ गया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) साउथ अफ्रीका का दौरा (South Africa tour) करने जा रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान किया गया है। इसकी जानकारी खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने ट्वीट करके दी।
वहीं साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में 26 दिसंबर से टेस्ट मैचों के जरिए भारतीय टीम के दौरे का आगाज होगा। इसके बाद 3-7 जनवरी तक जोहानिसबर्ग में दूसरा जबकि, 11-15 जनवरी के दौरान केपटाउन में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल 19 जनवरी से पार्ल में दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की शुरुआत होगी। इसी दौरान 21 जनवरी को दूसरा और 23 जनवरी को केपटाउन में तीसरा वनडे मुकबला खेला जाएगा।
बता दें कि पहले 8 दिसंबर को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना था लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाते हुए 26 दिसंबर से कर दिया गया। हालांकि, पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे के अलावा टी20 मुकाबले भी खेले जाने थे लेकिन इनमें से टी20 मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया।
UPDATED SCHEDULE 🚨
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 6, 2021
The dates for the upcoming #SAvIND tour have been revised. The tour has been reduced to 3️⃣ Betway Tests and 3️⃣ Betway ODIs
Full list of fixtures ➡️ https://t.co/ZCJDr7nsXL#BetwayTestSeries #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/KWrZ0GuUzB
दौरे का पूरा शेड्यूल
टेस्ट मैच
- 26-30 दिसंबर सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच
- 3-7 जनवरी जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच
- 11-15 जनवरी केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच
वनडे मैच
- 19 जनवरी को पार्ल में पहला वनडे मुकाबला
- 21 जनवरी को पार्ल में दूसरा वनडे मुकाबला
- 23 जनवरी को केपटाउन में तीसरा वनडे मुकाबला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS