क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के लिए विकिपीडिया पर लिखी मिली ये भद्दी गाली, आप भी पढ़ें

क्रिकेट और क्रिकेटरों को दुनिया भर के मुकाबले भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। भारत में सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटरों को भी पसंद किया जाता है, उन्ही में से एक क्रिकेटर हैं मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाली एबी डी विलियर्स।
एबी डी विलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग का भी प्रमुख चेहरा होते हैं, क्योंकि दुनिया में एक ही क्रिकेटर (एबी डी विलियर्स) हैं जो ग्राउंड के चारों दिशाओं में आसानी से रन बना सकता है, इसलिए एबी डी विलियर्स को MR 360 डिग्री कहा जाता है।
भारत में क्रिकेट और क्रिकेटरों की खूब लोकप्रियता है, इसलिए प्रशंसकों के मन में अपने फेवरेट क्रिकेट खिलाड़ी को जानने की इच्छा भी रहती है। क्रिकेटरों के बारे में जानने के लिए अधिकतर लोग गूगल सर्च करते हैं।
गूगल विकिपीडिया पर लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर और उनसे जुड़े किस्सों के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या हो जब उनके फेवरेट क्रिकेटर की पहचान में एक गाली का प्रयोग किया जाए।
आप गूगल विकिपीडिया पर एबी डी विलियर्स के बारे में सर्च करते हैं तो आपको एबी डी विलियर्स की पहचान के रूप में एक शब्द लिखा दिखाई देगा, इसमें कहा गया है कि एबी डी विलियर्स को इस नाम से भी पहचाना जाता है जबकि इंग्लिश में लिखे इस शब्द का उच्चारण एक गाली के रूप में होगा।
एबी डी विलियर्स क्रिकेट करियर (AB de Villiers Cricket Career)
एबी डी विलियर्स की पहचान में इस शब्द की गलती हिंदी विकिपीडिया पर है, जबकि इंग्लिश में एबी डी विलियर्स के बारे में ऐसी कोई गलती नजर नहीं आई। एबी डी विलियर्स साउथ अफ्रीका के महानतम खिलाडियों में शामिल है।
एबी डी विलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 114 टेस्ट मैच, 228 एकदिवसीय मैच खेले हैं, वहीं एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (T20 क्रिकेट) में 78 मैच खेले हैं। एबी डी विलियर्स ने आईपीएल में 154 मैच खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS