Coronavirus: लॉकडाउन बढ़ाने के सपोर्ट में अजिंक्य रहाणे, लोगों से भी की सपोर्ट की अपील

Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस (Covid 19 In India) को लेकर लगा 21 दिनों का लॉकडाउन 14 तारीख को खत्म हो रहा है, लेकिन देश में कोरोनावायरस के बढ़ते केसेस को देखते हुए सरकार लॉकडाउन (Lockdown Extended In India) को बढ़ाने का मन बना चुकी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए संवाद किया, इसके बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जबकि कई राज्य जैसे पंजाब, राजस्थान, ओड़िसा के मुख्यमंत्री पहले ही लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ाने का फैसला कर चुके थे।
शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने प्रदेश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला करते हुए, इससे प्रदेश की जनता को अवगत कराया। महाराष्ट्र में लॉकडाउन (Lockdown Extend In Maharashtra) के बढ़ने को लेकर क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपना समर्थन दिया है। अजिंक्य रहाणे ने लॉकडाउन के सपोर्ट में, लोगों से भी अपील की और कहा कि इसमें सरकार का समर्थन करें।
We need to combat the #Covid19 situation and prevent it from spreading more. Let's support the decision of our @CMOMaharashtra to extend the lockdown in Maharashtra. Our teamwork and unity shall immensely help to curb this virus. @AUThackeray #IndiaFightsCorona
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) April 11, 2020
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India)
भारत में लॉकडाउन बढ़ाने की स्थिति इसलिए भी बनी है क्योंकि पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस के नए संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो अगर लॉकडाउन नहीं लगा होता तो देश में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या इस समय 8 लाख से अधिक पहुंच जाती। कोरोनावायरस को मात देने में लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण है, इसको देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर रही है।
आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस से एक्टिव संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 7367 पहुंच गया है, जबकि कोरोना के कारण भारत में अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस को हराकर 715 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS