आशीष नेहरा ने शुरू की एक नई पारी, इंस्टाग्राम पर बनाया अकाउंट

Ashish Nehra Instagram : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra Cricketer) ने एक नई पारी शुरू की है, जी हां आशीष नेहरा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Ashish Nehra Official Instagram Account) पर अपना अकाउंट बनाया है। आपको बता दें कि आशीष नेहरा का यह पहला वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट (Verified Instagram Account) है, इससे पहले उनकी पत्नी रुश्मा नेहरा (Ashish Nehra Wife Rushma) का ही अकाउंट इंस्टाग्राम पर था।
आपको बता दें कि आशीष नेहरा सोशल मीडिया (Ashish Nehra Social Media) से दूर ही रहते हैं, और वह टेक्नोलॉजी (Technology) आदि से भी दूर ही रहते हैं। आशीष नेहरा ने एक बार बताया था कि उनके पास आई फोन है, लेकिन वो इससे सिर्फ कॉलिंग ही करते हैं इसके आलावा कुछ नहीं।
आशीष नेहरा का इंस्टाग्राम अकाउंट
पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कदम रखते ही करीब 5 हजार फॉलोवर हो गए हैं, ऐसा तब है जब उन्होंने अपने अकाउंट से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। आशीष नेहरा ने अभी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी को भी फॉलो नहीं किया है। आशीष नेहरा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर कुछ ही दिनों में लाखों और फिर मिलियन पहुंच जाएंगे। चलिए देखते हैं कि आशीष नेहरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पहला पोस्ट कौन सा करते हैं।
आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा का है आधिकारिक अकाउंट
इससे पहले आशीष नेहरा की लेटेस्ट फोटो उनकी पत्नी रुश्मा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिलती थी। रुश्मा अकसर पति आशीष नेहरा संग और बच्चों संग फोटो साझा करती थी। अब आशीष नेहरा अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ पाएंगे। इस समय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम को फैंस संग जुड़ने का बहुत बड़ा जरिया बना लिया है। लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा समेत सभी क्रिकेटर्स लाइव आए हैं, अब देखना होगा कि आशीष नेहरा कब इस कड़ी में जुड़ते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS