David Warner और पत्नी कैंडिस ने Allu Arjun के Ramulo गाने पर नाचकर मचाई धूम, वायरल हुआ वीडियो

David Warner और पत्नी कैंडिस ने Allu Arjun के Ramulo गाने पर नाचकर मचाई धूम, वायरल हुआ वीडियो
X
David Warner And Candice Dance : डेविड वार्नर और उनकी पत्नी कैंडिस ने अल्लू अर्जुन के एक अन्य गाने पर डांस वीडियो शेयर किया था, उस वीडियो को तो अल्लू अर्जुन ने भी खूब पसंद किया था। डेविड वार्नर और उनकी पत्नी ने अल्लू अर्जुन के रामूलो गाने पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो गया है।

कोरोनावायरस के बीच लगे लॉकडाउन (Lockdown Due To Coronavirus) में क्रिकेटर्स घर पर अपने परिवार संग सारा समय बिता रहे हैं, इसी दौरान कई क्रिकेटर्स क्रिकेट से इतर अपने दूसरे टैलंट को भी दर्शकों के सामने रख रहे हैं। केन विलियमसन (Kane Williamson) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कॉफी डिजाइन बनाकर वीडियो (Coffee Design Video) शेयर कर रहे हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Tik Tok) और डेविड वार्नर टिक टॉक वीडियो (David Warner Tik Tok Video) बना रहे हैं।

डेविड वार्नर तो अपनी पत्नी (David Warner And Candice Dance) संग कई वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिसमे डेविड वार्नर और उनकी पत्नी कैंडिस डांस कर रहे हैं। भारत में भी ये वीडियो बहुत पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि डेविड वार्नर भारतीय गानों (David Warner Dance Indian Song) पर ही डांस कर रहे हैं।

डेविड वार्नर और पत्नी ने अल्लू अर्जुन के रामूलो गाने (Allu Arjun Ramulo Song) पर नया वीडियो शेयर किया, वीडियो में वार्नर और उनकी पत्नी बहुत ही शानदार डांस कर रहे हैं। क्रिकेटर और उनकी पत्नी का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी डेविड वार्नर और उनकी पत्नी कैंडिस ने अल्लू अर्जुन के एक अन्य गाने पर डांस वीडियो शेयर किया था, उस वीडियो को तो अल्लू अर्जुन ने भी खूब पसंद किया था।

Also Read- श्रीसंत बोले- ज्यादातर क्रिकेटर मुझे करते थे नजरअंदाज, वजह मै जानता हूं


Tags

Next Story