सलमान खान के स्वैग वाले गाने पर क्रिकेटर वार्नर का डांस, देखिए वीडियो

सलमान खान के स्वैग वाले गाने पर क्रिकेटर वार्नर का डांस, देखिए वीडियो
X
David Warner Dance : डेविड वार्नर ने इससे पहले अपनी पत्नी कैंडिस वार्नर के साथ कई मजेदार वीडियो बनाए, इस पहले बनाए गए वीडियो में क्रिकेटर की पत्नी कैंडिस वार्नर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही थी।

जब से कोरोनावायरस की वजह (Due To Coronavirus) से लॉकडाउन लगा हुआ है, तब से कई क्रिकेटर्स टिक टॉक वीडियो (Cricketers Tik Tok Video) पर बहुत सक्रिय हो गए हैं। उनमे से एक नाम है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का, जो तमिल सांग्स (Tamil Songs), बॉलीवुड डायलाग (Bollywood Famous Dialogue) और कॉमेडी वीडियो पर टिक टॉक (Tik Tok Comedy Video) वीडियो बना रहे हैं।

डेविड वार्नर ने अब बॉलीवुड के भाई सलमान खान (Salman Khan Songs) के गाने पर टिक टॉक वीडियो बनाया है, और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। सलमान खान के गाने स्वैग से सोलो (Swag Se Solo) पर थिरकने वाले वीडियो को लोगों ने भी खूब पसंद किया।

डेविड वार्नर ने इससे पहले अपनी पत्नी कैंडिस वार्नर (David Warner Wife Candice) के साथ कई मजेदार वीडियो बनाए, इस पहले बनाए गए वीडियो में क्रिकेटर की पत्नी कैंडिस वार्नर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही थी। डेविड वार्नर ने बताया था कि कैसे उन्हें इस वीडियो के लिए कई टेक लेने पड़ते हैं, तब जाकर वह एक अच्छा वीडियो बना पाते हैं।


Tags

Next Story