Gautam Gambhir ने अफरीदी को दिया करारा जवाब, कहा- झूठों और गद्दारों के लिए ऐसा ही हूं मैं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी बुक में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को घमंडी बताया। दरअसल शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब गेम चेंजर (Afridi Book Game Changer) में भारतीय पूर्व खिलाड़ी गंभीर को ऐटिटूड (Gautam Gambhir Attitude) से भरा बताते हुए घमंडी कहा था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने शाहिद अफरीदी को निशाने पर लेते हुए ट्रोल किया। लेकिन अब इस पर खुद गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को लताड़ लगाई है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिया जवाब
गौतम गंभीर ने लिखा- जिसे खुद की उम्र के बारे में सही से नहीं पता वो मेरे रिकॉर्ड के बारे में कैसे याद रखेगा। शाहिद अफरीदी मै तुम्हे या दिलाना चाहता हूं कि 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल भारत पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में मैंने 54 गेंदों में 75 रन बनाए थे, वहीं शाहिद अफरीदी ने 1 गेंद पर शून्य। और हां सबसे जरुरी बात कि हमने वर्ल्ड कप फाइनल जीता था। मेरा रवैया झूठों, धोखेबाजों और मौकापरस्त लोगों के लिए ऐसे ही रहता है।
Someone who doesn't remember his age how will he remember my records!OK @SAfridiOfficial let me remind u one: 2007 T20 WC final, Ind Vs Pak Gambhir 75 off 54 balls Vs Afridi 0 off 1 ball. Most imp: We won the Cup. And yes, I've attitude towards liars, traitors & opportunists.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 18, 2020
इरफान पठान बने थे मैन ऑफ द मैच
गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल की बात कर रहे थे, यह फाइनल मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुआ था। इस मैच में जोगिन्दर शर्मा ने लास्ट ओवर में मिस्बाह उल हक को शानदार कैच आउट कराया था, और भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले को याद करते हुए भारतीय प्रशंसकों ने इरफान पठान को भी याद किया। इस फाइनल मुकाबले में इरफान पठान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला था। इरफान पठान ने 4 ओवरों में मात्र 16 रन दिए थे, और 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे जिसमें शाहिद अफरीदी का विकेट भी शामिल था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS