Coronavirus : Irfan Pathan जहां रहते हैं, उसे कोरोना की वजह से रेड जोन घोषित किया गया है

Coronavirus : देशभर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों (Coronavirus Total Case In The World) का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में ये आंकड़ा लगभग 7 हजार तक पहुंच गया है, जबकि इस वायरस ने अब तक भारत में 229 लोगों की जान ली है। केंद्र (Central Government Of India) व सभी राज्य सरकारों के लिए भी कोरोना से निपटना उनकी प्राथमिकता है, इसी वजह से राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर पूरी एतिहात बरत रही है और कोशिश में लगी हुई है कि है भारत में कोरोनावायरस कम्युनिटी स्तर (Coronavirus Community Transmission) पर नहीं फैल सके।
यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली आदि जगहों पर सरकार हॉटस्पॉट को सील कर रही है, एवं कई जगहों को चिन्हित कर उन्हें रेड जोन (Coronavirus Red Zone) घोषित कर रही है। गुजरात के बरोडा (Baroda, Gujarat) में उस जगह को भी रेड जोन घोषित कर दिया है जहां पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) रहते हैं। इरफान पठान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
इरफान पठान ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में रहे और नमाज भी घरों में पढ़े। सोचें कि अल्लाह ने घर को ही मज़्जिद जैसा पवित्र बनाने का मौका दिया है। घरों की सफाई करें और घरों में रहे। वीडियो पिछले हफ्ते का था, जिसे इरफान पठान ने दोबारा शेयर किया।
Last week video but guys please be home. Pray at home #lockdown #friday #StayHome pic.twitter.com/noYS7PZ6d7
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 10, 2020
रेड जोन एरिया (Red Zone Area)
कोरोनावायरस के कारण उन क्षेत्रों को रेड जोन एरिया घोषित किया जा रहा है, जहां कोरोना संक्रमण के कई केस मिले हैं और कोरोना फैलने का खतरा सबसे अधिक बन रहा हो। इस इलाकों में अन्य के मुकाबले अधिक सख्ताई हो रही है, और घरों पर डोर टू डोर सामान पहुंचाने की सुविधा दी जा रही है।
कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा है, लेकिन इस लॉकडाउन का ही नतीजा है जो भारत में इस समय हालत नियंत्रण में हैं। लेकिन इस पर पूरी तरह जीत पाने के लिए जरुरी है कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें।कोरोनावायरस एक नया वायरस है और अभी तक इसकी कोई दवा नहीं बन सकी है। कोरोनावायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग बहुत जरुरी है, इसी वजह से सरकार लॉकडाउन के साथ क्षेत्रों को हॉटस्पॉट और रेड जोन में चिन्हित कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS