Video : KL Rahul के डॉगी का है अलग इंस्टाग्राम अकाउंट

Video : KL Rahul के डॉगी का है अलग इंस्टाग्राम अकाउंट
X
Lokesh Rahul Workout : लोकेश राहुल घर पर भी अधिकतर समय अपनी फिटनेस पर ही ध्यान रखते हैं, और वर्कआउट जिम प्रॉपर अपने घर पर करते हैं। लोकेश राहुल ने वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया

के एल राहुल (Lokesh Rahul) उन क्रिकेटरों में शामिल है जो क्रिकेट मैदान से बाहर भी अपना जलवा बिखेरते हैं। के एल राहुल भी बाकी खिलाड़ियों की तरह ही इस समय होम क्वारंटाइन है, यानी कोरोना वायरस की वजह से घर पर ही रुके हुए हैं। लोकेश राहुल घर पर भी अधिकतर समय अपनी फिटनेस पर ही ध्यान रखते हैं, और वर्कआउट जिम प्रॉपर अपने घर पर करते हैं।

लोकेश राहुल ने वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें लोकेश राहुल वार्म-अप से लेकर प्रॉपर एक्सरसाइज कर रहे हैं। इस वीडियो में यूजर्स का ध्यान लोकेश राहुल के डॉगी पर भी गया जो वर्क आउट करते समय उन्ही के पास बैठा हुआ था।

बॉक्सर निखत जरीन का ध्यान भी लोकेश राहुल के डॉगी पर पड़ा, निखत जरीन को उनका डॉगी बहुत प्यारा भी लगा, उन्होंने लिखा सिम्बा (डॉगी) को देखो, कितना प्यारा लग रहा है।

लोकेश राहुल के डॉगी का नाम सिम्बा है, और उनके नाम से एक अलग इंटाग्राम अकाउंट भी बना हुआ है। लोकेश राहुल के डॉगी सिम्बा के साथ कई सेलेब्स उनके अकाउंट पर दिखते हैं। सिम्बा के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली भी फोटो इस अकाउंट पर है।




Tags

Next Story