Mahela Jayawardene ने क्रिकेट स्टेडियम को बताया फिजूल, कहा- बिना काम का होगा स्टेडियम!

Mahela Jayawardene ने क्रिकेट स्टेडियम को बताया फिजूल, कहा- बिना काम का होगा स्टेडियम!
X
Mahela Jayawardene : महेला जयवर्धने ने तो इस इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण (Build Cricket Stadium) को फिजूल ही बता डाला, और कहा कि श्रीलंका को एक और नए क्रिकेट स्टेडियम की कोई जरुरत नहीं है।

Mahela Jayawardene : श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर (Srilanka Cricket Team) और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के कोच (Mumbai Indian Coach) महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने श्रीलंका में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) को लेकर सवाल उठाए हैं। महेला जयवर्धने ने तो इस इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण (Build Cricket Stadium) को फिजूल ही बता डाला, और कहा कि श्रीलंका को एक और नए क्रिकेट स्टेडियम की कोई जरुरत नहीं है।

दरअसल श्रीलंका में सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा करते हुए सरकार ने कहा कि इस स्टेडियम को बनने में लगभग 3 साल का समय लगेगा, आपको बता दें कि ये क्रिकेट स्टेडियम कोलम्बो (Colombo) में स्थित होमगामा में बनेगा। महेला जयवर्धने ने इस पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर महिला जयवर्धने का तंज

महेला जयवर्धने ने ट्वीट करते हुए लिखा- श्रीलंका में फिलहाल जितने क्रिकेट स्टेडियम है, उन पर भी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट मैच तक नहीं खेले जाते हैं, क्या हमें एक और क्रिकेट स्टेडियम की कोई जरुरत भी है ? पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने ये ट्वीट करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर अपर्याप्त क्रिकेट मैच करवाने का तंज कसा।

Also Read- Lockdown 4.0 में में खुलेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम, उठने लगा IPL 2020 का सवाल

महेला जयवर्धने क्रिकेट करियर

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कोच महेला जयवर्धने ने टीम के लिए 149 टेस्ट क्रिकेट मैच और 448 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जयवर्धने ने 80 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों के साथ 55 आईपीएल मैच भी खेले हैं। महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 7 बार डबल सेंचुरी बनाई है, वहीं उनका टेस्ट सर्वाधिक स्कोर 374 रन है।

Tags

Next Story