पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर बने पिता, शेयर की बेटी की फोटो

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर बने पिता, शेयर की बेटी की फोटो
X
Mohammad Amir Wife Narjis Khatoon : मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस खातून ने 12 सितम्बर 2017 को पहली बेटी को जन्म दिया था। फिलहाल मोहम्मद आमिर अपने परिवार के साथ ही है, क्योंकि उन्होंने अगले महीने से इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू हो रही सीरीज से नाम वापस ले लिया था।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (mohammad amir) के घर एक नई परी आई है, जिसकी जानकारी मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर दी। मोहम्मद आमिर ने अपनी बेटी (mohammad amir daughter) की फोटो साझा करते हुए बताया कि बेटी का नाम जोया आमिर रखा है।

मोहम्मद आमिर और उनकी पत्नी नरजिस खातून (mohammad amir wife narjis khatun) की ये दूसरी बेटी है। मोहम्मद आमिर और नरजिस खातून (Mohammad amir wife) को उनकी बेटी के जन्म पर सोशल मीडिया पर बधाई दी गई। आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर और नरजिस खातून की शादी 21 सितम्बर 2016 को लाहौर में हुई थी।

मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस खातून ने 12 सितम्बर 2017 को पहली बेटी को जन्म दिया था। फिलहाल मोहम्मद आमिर अपने परिवार के साथ ही है, क्योंकि उन्होंने अगले महीने से इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू हो रही सीरीज (england vs pakistan series 2020) से नाम वापस ले लिया था।

View this post on Instagram

ALLHUMDULILLAH zoya amir🥰🥰🥰🥰🥰

A post shared by Mohammed Amir (@official.mamir) on

मोहम्मद आमिर क्रिकेट करियर

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 36 टेस्ट मैच, और 61 एकदिवसीय मैच खेले हैं। मोहम्मद आमिर ने टेस्ट और वनडे में क्रमश 119 और 81 विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद आमिर ने 48 टी20 मुकाबलों में 59 विकेट चटकाए हैं।

Tags

Next Story