S Sreesanth के साथ राजस्थान के ये दो क्रिकेटर्स भी हुए थे अरेस्ट, टॉवल के साथ क्या किया था श्रीसंत ने ?

हाल ही में तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ (S Sreesanth) पर क्रिकेट मैच फिक्सिंग (Cricket Match Fixing) के आरोपों के बाद लगे आजीवन प्रतिबंध (Lifetime Cricket Ban) को कम कर दिया गया है क्योंकि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर कैसे एक मैच के बाद इस तेज गेंदबाज की पूरी जिंदगी ही बदल गई थी, जी हां आईपीएल (Indian Premier League) में 9 मई 2013 को खेले गए क्रिकेट मैच में एस श्रीसंत पर मैच फिक्स (S Sreesanth Match Fixing) करने का आरोप लगा था।
इसके बाद एस श्रीसंत को दो अन्य क्रिकेटर्स के साथ 16 मई को गिरफ्तार (S Sreesanth Arrested) कर लिया था। दरअसल 9 मई को मोहाली में किंग्स 11 पंजाब (Kings 11 Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मैच में श्रीसंत ने एक ओवर फिक्स किया था, ऐसा आरोप उन पर लगा था।
टॉवल के साथ श्रीसंत ने दिया था बुकी को इशारा!
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एस श्रीसंत पर आरोप लगाया था कि एस श्रीसंत ने एक खास ओवर को फिक्स किया था, और इसी ओवर में उन्होंने अपने पाजामे के साथ टॉवल (S Sreesanth Towel Indicate To Bookie) लटकाया था जबकि अन्य ओवर में वह बिना टॉवल लटकाए गेंदबाजी (Sreesanth Bowling With Towel) कर रहे थे। श्रीसंत पर आरोप लगा था कि इस ओवर से पहले उन्होंने काफी समय भी लिया था ताकि क्रिकेट बुकी को बड़ा बैट लगाने का समय मिल सके।
इस ओवर में एस श्रीसंत ने 14 रन दिए थे। एस श्रीसंत को 16 मई को राजस्थान रॉयल्स के अन्य दो क्रिकेटर्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। एस श्रीसंत के साथ Ajit Chandila और Ankeet chavan को भी गिरफ्तार किया गया था ।
Also Read- साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज को न्यूजीलैंड टीम में जगह, कॉलिन मुनरो सूची से बाहर
एस श्रीसंत ने की 2 लाख की शॉपिंग
एस श्रीसंत की गिरफ्तारी से पहले उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, इसमें वो एक शोरूम से खरीददारी करते हुए नजर आए थे। खबरों के अनुसार वो वीडियो 14 मई का था, और इस दिन क्रिकेटर ने करीब 2 लाख की शॉपिंग की थी। एस श्रीसंत इसके बाद कभी भी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट में नहीं खेल सके, और उन पर आजीवन प्रतिबंध लग गया था। हालांकि अब पर्याप्त सबूतों के आभाव के कारण उन पर से आजीवन बैन को हटा लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS