तो इसलिए हुए हैं संजू सैमसन न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर, जाने वजह!

तो इसलिए हुए हैं संजू सैमसन न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर, जाने वजह!
X
रविवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की घोषणा की है। संजू सैमसन को सीरीज से बाहर रखा गया है जबकि रोहित शर्मा T20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

24 जनवरी से शुरू हो रही भारत न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकट टीम का एलान हो चुका है। विराट कोहली कप्तान तो वहीँ उप कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। इससे पहले श्रीलंका के विरुद्ध T20 सीरीज में रोहित को आराम दिया गया था। श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए अंतिम T20 में कई मौकों के बाद संजू सैमसन को एकादश में शामिल किया गया था, वहीँ चयनकर्ताओं के फेवरेट ऋषभ पंत को रेस्ट दिया गया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ संजू बाहर

रविवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 T20 मैचों के लिए टीम की घोषणा की है और विकेट कीपर के तौर पर बोर्ड ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है जबकि संजू सैमसन को एक बार फिर टीम से बाहर कर किया है। इससे पहले संजू सैमसन को लम्बे अंतराल के बाद अपने करियर का दूसरा T20 पुणे में खेलने को मिला। अपनी पहली गेंद पर ही संजू ने छक्का मारकर कप्तान विराट कोहली को चौंका दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर संजू एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए।

शायद यही वजह रही कि संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया है, क्योंकि हर किसी की किस्मत ऋषभ पंत जैसी नहीं हो सकती। अब ऋषभ पंत पूरी सीरीज में विकेट कीपिंग करते नजर आएंगे। वैसे पूरी सीरीज में ऋषभ पंत पर दबाव भी रहेगा कि वो अच्छा प्रदर्शन करे, अच्छी विकेट कीपिंग करे ताकि फैन्स भी उनके सिलेक्शन पर सवाल नहीं उठा सके।

ऋषभ पंत या संजू सैमसन

वर्ल्डकप के तैयारी करती भारतीय क्रिकेट टीम में धोनी के विकल्प के तौर पर एक विकेट कीपर की तालाश है, हालांकि काफी हद तक यह तय माना जा रहा है कि ऋषभ पंत ही धोनी की जगह लेंगे। ऋषभ पंत को बहुत मौके मिले लेकिन ऋषभ पंत का प्रदर्शन धोनी जैसा तो नहीं बल्कि खुद उनके जैसा भी नहीं दिखा रहा, जैसा वो आईपीएल में खेलते हैं। अब कोच रवि शास्त्री से लेकर कप्तान कोहली और बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली तक बोल चुके हैं कि ऋषभ बहुत शानदार खिलाडी है और आगे अच्छा करेगा।

विकेट कीपर के रूप में एक और विकल्प टीम में है वो है संजू सैमसन। संजू सैमसन को बहुत मुश्किल से टीम तो जगह मिल जाती है लेकिन अंतिम एकादश में नहीं। कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इस विवाद में ट्वीट कर चुके हैं। शशि थरूर ने संजू को उचित मौके न मिलने को लेकर अपनी भड़ास ट्वीटर पर निकाली थी।

क्रिकेट वर्ल्डकप 2020

महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्डकप में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला शायद वो खुद अपने आईपीएल प्रदर्शन के बाद करेंगे। लेकिन धोनी के विकल्प के तौर ऋषभ पंत जरूर टीम का हिस्सा बनेंगे। अब क्या संजू सैमसन को एक दो मैचों में खिलाकर उनका प्रदर्शन आंका जा सकता है, शायद नहीं। अब ऋषभ पंत को समझना होगा कि उन्हें बोर्ड और टीम मेट्स का बहुत सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन उन्हें जल्द अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

Tags

Next Story