Shakib Al Hasan ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर! बधाइयों का लगा तांता

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपनी बेटी की फोटो शेयर की, इसके बाद उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला चालू हो गया। शाकिब अल हसन और उनकी पत्नी अमहद शिशिर (umme ahmed shishir) इस समय यूनाइटेड स्टेट और अमेरिका (United States Of America) में हैं। शाकिब अल हसन और शिशिर (Shakib Al Hasan And Wife Shishir Dauther) की ये दूसरी बेटी है, दोनों की एक प्यारी से बेटी है।
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश (Bangladesh) में थे, वहीं अमेरिका में लगे लॉकडाउन (Lockdown) से कुछ समय पूर्व ही वह अमेरिका पहुंचे थे। शाकिब अल हसन सीधे घर नहीं पहुंच गए थे, बल्कि गाइडलाइन्स (Lockdown Guidelines) के अनुसार शाकिब अल हसन को करीब 14 दिन क्वारंटाइन (14 Days Quarantine) में रहना पड़ा था।
शाकिब अल हसन को मिली बधाइयां
शाकिब अल हसन ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटी की फोटो शेयर की, और लिखा- हमारी बेटी Errum (बेटी का नाम) हमारी जन्नत है। फोटो साझा करने के बाद उनके प्रशंसकों से बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने भी उन्हें बेटी के जन्म के लिए बधाइयां दी।
View this post on InstagramOur baby errum our jannat Masha Allah Alhamdulillah
A post shared by shakib al hasan (@shaki_b75) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS