Shoaib Akhtar बोले- बिना दर्शकों के मैच जैसे बिना दुल्हन के शादी !

Shoaib Akhtar : कोरोनावायरस के कारण (Due To Coronavirus) पिछले 2 महीनों से क्रिकेट मैच स्थगित (Cricket Postponed Due To Coronavirus) है, लेकिन अब कई क्रिकेट बोर्ड क्रिकेटर्स की प्रैक्टिस को फिर शुरू करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia Vs New Zealand Cricket) क्रिकेट बोर्ड तो द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर विचार भी कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान भी अगस्त में इंग्लैंड (Pakistan Vs England 2020) का दौरा कर सकता है।
लेकिन इतनी बात तय हैं कि कोई भी क्रिकेट मैच शुरू होगा, उसमे दर्शकों की एंट्री पर पूरी तरह रोक (Spectators Banned In Cricket Match) रहेगी। इस पर पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar Bowler) ने रिएक्शन दिया है। शोएब अख्तर ने कहा कि बिना दर्शकों (Empty Stadium) के मैच ऐसा होगा जैसे बिना दुल्हन के शादी! शोएब अख्तर का मानना है कि एक क्रिकेट मैच में दर्शकों का बहुत बड़ा रोल होता है, बिना दर्शकों के एक्साइटमेंट (Cricket Excitement) खत्म हो जाएगी।
शोएब अख्तर को भरोसा जल्द खत्म होगा कोरोना
शोएब अख्तर ने कहा कि आशा करता हूं कि कोरोनावायरस जल्द खत्म (Coronavirus End) हो जाए, शोएब अख्तर ने कहा कि एक साल बात स्थिति सुधर जाएगी। शोएब अख्तर को भरोसा है कि सब ठीक हो जाएगा, और क्रिकेट मैच एक बार फिर भारी दर्शकों के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चलते क्रिकेट में कई सारे बदलाव आने वाले हैं।
सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद हुआ था दुखी
शोएब अख्तर ने इस दौरान 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले मैच को याद करते हुए कहा कि उसमे सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद बुरा लगा था। शोएब अख्तर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर 98 रन बनाकर खेल रहे थे, मैंने बाऊंसर फेंकी लेकिन मै चाहता था कि सचिन उस पर शॉट खेलकर शतक पूरा करें, जैसा शॉट उन्होंने पहले बाउंसर पर खेला था। आपको बता दें कि भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS