क्रिकेटर Suresh Raina ने यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath से प्रवासी मजदूरों के लिए की अपील

कोरोनावायरस के कारण (Due To Coronavirus) इस समय देश में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, वहीं आज भारतीय सरकार (Central Government) ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0 Till 31st May) की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 तक है, हालांकि आर्थिक गतिविधियों (Industries During Lockdown 4.0) को भी सरकार ध्यान में रखेगी। लॉकडाउन में सबसे भयावय तस्वीरें जो सामने आ रही है वो है प्रवासी मजदूरों (Migrants Labors During Lockdown) की, क्योंकि मजदूर लोग छोटे छोटे बच्चों और पत्नियों (Women Children During Lockdown) के साथ पैदल ही अपने घर को रवाना हो रहे हैं।
प्रवासी मजदूरों (Migrants Labours Population) में सर्वाधिक संख्या में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar Migrants) के लोग शामिल है, जो इस गंभीर परिस्थिति में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina Cricketer) ने इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से गुहार लगाई है, और कहा कि कृपया इनकी हरसंभव मदद कीजिए।
Also Read- Wriddhiman Saha ने कहा MS Dhoni ने क्रिकेट छोड़ा तब मुझे मौका मिला
Please @myogiadityanath Sir look in this matter!and help them to reach there home as soon as possible 🙏 https://t.co/ERowHDvl2W
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 17, 2020
सुरेश रैना ने की मदद की अपील
क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि सर योगी आदित्यनाथ जी इनकी मदद करें, और इनको इनके घर पहुंचाने में हरसंभव मदद करें। दरअसल पोस्ट गाजियाबाद का था, और फोटो में दिख रहा था कि एक प्रवासी परिवार थका हुआ कुछ देर के लिए आराम कर रहा था। पोस्ट के अनुसार यहां पुलिस ने अनाउंसमेंट की थी कि आप जगह को छोड़ दें, अन्यथा कार्यवाही की जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS