IPL 2023: गुजरात और चेन्नई के मैच से पहले CSK को लगा झटका, टीम का सबसे सफल गेंदबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर

IPL 2023: गुजरात और चेन्नई के मैच से पहले CSK को लगा झटका, टीम का सबसे सफल गेंदबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर
X
GT vs CSK 2023: आईपीएल 2023 को शुरू होने में बस 24 घंटे का का ही समय शेष रह गया है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जएगा, लेकिन इससे पहले 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई को बड़ा झटका लगा है।

GT vs CSK 2023: आईपीएल 2023 को शुरू होने में बस 24 घंटे का का ही समय शेष रह गया है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी है, लेकिन इससे पहले 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पहले मैच से पहले सीएसके का सबसे सफल तेज गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर हो गया हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने पिछले साल सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

आईपीएल 2023 से पहले खिलाड़ियों, विशेषकर चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चोटें लग रही हैं, जो इस मामले में दोहरी मार झेल रहे हैं। नीलामी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को सीएसके ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। इसी कड़ी में अब पिछले साल चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो के साथ सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि मुकेश ने घरेलू क्रिकेट में आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था, तब से वह लगातार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वह आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों के लिए अनुपलब्ध हो सकते हैं।लेकिन अब खबर है कि वह आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। अभी तक चेन्नई की ओर से उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है। मुकेश की गैरमौजूदगी फ्रेंचाइजी (CSK) के लिए बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे।

आईपीएल 2023 के लिए सीएसके की टीम

महेंद्र सिंह धोनी कप्तान, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, अबती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, के भगत वर्मा, राजवर्धन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महिष तीक्ष्ण, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला और अजय मंडल।

Tags

Next Story