IPL 2020 : सुरेश रैना की वापसी पर CSK टीम ने दिया ये जवाब

IPL 2020 : सुरेश रैना की वापसी पर CSK टीम ने दिया ये जवाब
X
Suresh Raina : चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आईपीएल 2020 शुरुआत से सही नहीं रहा, और टूर्नामेंट से पहले ही सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने आयोजन से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बावजूद टीम के पास अच्छे प्लेयर्स हैं, लेकिन टीम जीत दर्ज करने में असफल रही है। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध हार के बाद सीएसके फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सुरेश रैना की वापसी की गुहार लगाई।

आईपीएल 2020 का आगाज हुए 1 हफ्ते हो गया है, सभी टीमें पिच आदि परख चुकी है। आईपीएल 2020 के खिताब की सबसे प्रबल दावेदारों में एक चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज बहुत शानदार हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन फैंस को निराश कर रहा है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स पिछले 2 मुकाबलों में हारी है, और इसके पीछे वजह टीम की धीमी बल्लेबाजी भी रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आईपीएल 2020 शुरुआत से सही नहीं रहा, और टूर्नामेंट से पहले ही सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने आयोजन से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बावजूद टीम के पास अच्छे प्लेयर्स हैं, लेकिन टीम जीत दर्ज करने में असफल रही है। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध हार के बाद सीएसके फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सुरेश रैना की वापसी की गुहार लगाई। फैंस चाहते हैं कि टीम सुरेश रैना को आईपीएल 2020 में लाने पर विचार करे। अब इस पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ का जवाब आया है।

दमदार वापसी करेगी चेन्नई सुपर किंग्स - सीएसके सीईओ

चेन्नई टीम के सीईओ ने कहा कि सुरेश रैना अपनी इच्छा से टूर्नामेंट से हटे थे, और टीम मैनेजमेंट उनके फैसले का सम्मान करती है। उन्होंने साफ कहा कि टीम सुरेश रैना की वापसी पर विचार नहीं कर रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मुकाबले से शानदार वापसी करेगी। आपको बता दें कि एमएस धोनी ने कहा था कि टीम के पास अब 1 हफ्ते का समय है, इसमें टीम अपनी कॉम्बिनेशन को ठीक करेगी।

Also Read - KKR vs SRH Dream11 Prediction : जानिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी, ये होगी बेहतर प्लेइंग 11

टीम का अगला मुकाबला 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने पुष्टि की है कि अम्बाती रायडू अगले मुकाबले में अवलेबल रहेंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि ड्वेन ब्रावो भी अगले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। अम्बाती रायडू और ड्वेन ब्रावो चोट की वजह से पिछले मुकाबले नहीं खेल सके थे।

Tags

Next Story