Ruturaj Wedding: महिला क्रिकेटर के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने रचाई शादी, देखें Photos

Ruturaj Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) तीन जून को अपनी गर्लफ्रेंड और महाराष्ट्र की महिला क्रिकेटर उत्कर्षा (Utkarsha) के वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। 26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीर पर ऋतुराज और चेन्नई के फैंस दोनों को शादी के लिए बधाई दे रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने दी बधाई
ऋतुराज गायकवाड़ की आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) ने भी ऋतुराज और उत्कर्षा को अनोखे अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी है।
Officially SUPER Kudumbam 😍#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/RJabf00PA8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 3, 2023
ऐसे मिले थे ऋतुराज और उत्कर्षा
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ी उत्कर्षा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच क्रिकेट कॉमन पसंद बन गई। दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट भी कर रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के दौरान चेन्नई के मैचों में उत्कर्षा ऋतुराज को चीयर करने भी आती थीं।
विवाह की वजह से नहीं खेल पाए WTC
ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिए भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाई प्लेयर (Standby) शामिल थे। लेकिन अपनी शादी की वजह से वह इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ नहीं जुड़ पाए। ऐसे में उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नवोदित बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया गया है।
कई खिलाड़ियों ने दी बधाई
ऋतुराज और उत्कर्षा के वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद स्टार बल्लेबाज शिखर धवन, विजय शंकर, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, महीश तीक्षणा, देवदत्त पडिक्कल, अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक, राशिद खान, खलील अहमद, राहुल टेवतिया, दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS