CSK टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जिताया मैच, 19 रनों से हारा इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीत दर्ज की, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, और ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को 123 रनों पर पवेलियन भेजने में सफल भी रही।
इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज ग्लेंन मैक्सवेल और मिशेल मार्श के आगे पस्त नजर आए। ग्लेंन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रनों (77) की पारी खेली, वहीं मिशेल मार्श ने भी महत्वपूर्ण 73 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य रखा।
जोश हेजलवुड को मिला मैन ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इंग्लैंड को शुरुआत से ही पछाड़ दिया और जेसन रॉय (3) और जो रुट (1) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। जोश हेजलवुड ने अपने 10 ओवरों में मात्र 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। जोश हजालवुड की गेंदबाजी से आईपीएल में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स जरूर खुश होगी, क्योंकि चेन्नई के लिए इस सीजन में अभी तक सब कुछ सही नहीं रहा है। जोश हेजलवुड ने अपने इस स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।
Also Read - आसमान से गिरी बिजली, 2 क्रिकेटर की हुई मौत
जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स ने खेली शानदार पारी
बेशक एक तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी, लेकिन दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टो टिके रहे। उन्होंने अपनी 86 रनों की पारी में 4 छक्के और 4 चौके लगाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सैम बिलिंग्स ने 118 रनों की पारी खेली, इसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS