CSK टीम में एक और प्लेयर कोरोना पॉजिटिव, इस बार इस क्रिकेटर को हुआ संक्रमण

आईपीएल 2020 के लिए जब लग रहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा है, वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम से आ रही खबरों ने सबको परेशान कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रुतुराज गायकवाड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, सीएसके प्लेयर रुतुराज टीम में दूसरे प्लेयर है जो कोविड 19 पॉजिटिव हुए हैं।
रुतुराज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल एक अन्य क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। परेशानी की बात ये हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के 2 प्लेयर्स के आलावा, 12 सपोर्ट स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की बढ़ी मुश्किलें
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया, और भारत लौट आए हैं। सुरेश रैना ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया है।
Also Read - CSK टीम में एक और प्लेयर कोरोना पॉजिटिव, इस बार इस क्रिकेटर को हुआ संक्रमण
चेन्नई सुपर किंग्स टीम में अब सुरेश रैना की जगह अन्य क्रिकेटर को शामिल किया जाएगा, देखना होगा कि उनकी रिप्लेसमेंट में कौन सा क्रिकेटर सीएसके दल में शामिल होता है। खबर आई है कि इस रविवार को आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल जारी किया जाना था, लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS