Suresh Raina के फूफा की हत्या, बुआ की हालत गंभीर!

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंचे थे, लेकिन अब वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और वापस भारत लौट आए हैं। सुरेश रैना आईपीएल 2020 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, ये पहला सीजन होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स टीम बगैर इस क्रिकेटर के खेलेगी। सुरेश रैना ने निजी कारणों से आईपीएल 2020 से बाहर होने का फैसला लिया, जिसके बाद उनके और टीम के फैंस मायूस और क्रिकेटर के लिए चिंतित हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि सुरेश रैना की बुआ और बुआ के परिवार पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया था, इसमें उनके फूफा की मृत्यु हो गई जबकि बुआ की स्थिति गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है।
सुरेश रैना के अंकल की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक मामला पठानकोट का है, जहां सुरेश रैना की बुआ का परिवार रहता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरेश रैना की बुआ और उनका परिवार छत पर सो रहा था, तभी अज्ञात लोगों द्वारा अचानक हुए हमले में उनके फूफा की मौत हो गई और बुआ को गंभीर चोटे आई। रिपोर्ट के मुताबिक हमला 19 अगस्त की रात को हुआ था।
आपको बता दें कि सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हुए थे और उससे पहले चेन्नई में आयोजित कैंप के लिए 14 अगस्त से टीम के साथ थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS