IPL प्लेऑफ से बाहर हो सकती है धोनी की टीम CSK, कही टूट ना जाए ट्रॉफी का सपना

IPL प्लेऑफ से बाहर हो सकती है धोनी की टीम CSK, कही टूट ना जाए ट्रॉफी का सपना
X
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। रविवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद चेन्नई को लीग चरण का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हार हाल में जीतना होगा। अगर ऐसा नही होता है, तो उसे अन्य टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में अब तक 61 मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ में अब तक किसी भी टीम ने अपनी जगह पक्की नहीं की है। आईपीएल 2023 का पॉइंट्स टेबल हर रोज उलझता जा रहा है। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के इस समय 16 पॉइंट्स हैं। जबकि कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ-साथ धोनी के चाहनेवालों की भी मुश्किल बढ़ गई हैं। अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से धोनी की टीम ने 7 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं, 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिससे पॉइंट्स दोनो टीमों के बीच बंट गए थे। जहां सीएसके आसान जीत दर्ज कर 2 पॉइंट्स अपने नाम कर सकती थी। अब तक 7 मैचों के जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 15 अंक है और अब तक वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

कैसे बढ़ी सीएसके की मुश्किलें

आईपीएल के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ धोनी की टीम सीएसके मजबूत स्थिति में थी, जब LSG की टीम 20वें ओवर में 125 रन पर सात विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। लेकिन वह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद चेन्नई को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा। वहीं, रविवार को अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम में सीएसके को केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम सुनील नरेन 2/36 और वरुण चक्रवर्ती 2/36 के कैसी हुई गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में मात्र 144 रन ही बना पाई। जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह की अर्द्धशतकीय परियों की बदौलत यह मैच जीत लिया।

चेन्नई को हर हाल में जीतना होगा आखिरी मैच

चेन्नई लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला डेल्ही कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि इस मैच में हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के पॉइंट्स टेबल में 15 अंक ही रह जाएंगे। जिससे उसकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। क्योंकि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स तीन टीमें हैं, जिनके अभी कुल 2 मुकाबले शेष हैं। जिसमें मुंबई के 14 अंक है और आरसीबी और पीबीकेएस के 12-12 अंक हैं। अगर यह तीनों टीमें अपने अगले दोनों मुकाबले जीतती हैं और सीएसके अपना अगला मुकाबला हार जाती है, तो सीएसके के पंद्रह अंक ही रह जायेंगे। वहीं, दूसरी ओर मुंबई के 18 और आरसीबी और पीबीकेएस के 16-16 अंक हो जाएंगे। ऐसी परिस्थिति में धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2023 की ट्रॉफी को जीतने का सपना टूट सकता है और धोनी और सीएसके फैंस को मायूस होना पड़ सकता है।

इन टीमों से है मुंबई इंडियंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स के अगले मुकाबले

मुबई इंडियंस अगले दोनों मुकाबले

16 मई, मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स

21 मई, मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अगले दोनों मुकाबले

18 मई, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी

21 मई, जीटी बनाम आरसीबी

पंजाब किंग्स के अगले दोनों मुकाबले

17 मई, दिल्ली कैपिटल्स बनाम पीबीकेएस

19 मई, पीबीकेएस बनाम राजस्थान रॉयल्स

अगर ये तीनों टीमें मुंबई, आरसीबी और पीबीकेएस अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतती हैं, तो पॉइंट्स टेबल में इनके अंक क्रमशः 18, 16, 16 होंगे, जबकि सीएसके के 15 अंक ही रह जायेंगे ऐसे में टॉप फोर में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होंगी। ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स के अंक तालिका में 15 अंक होने के कारण प्लेऑफ से बाहर होना पड़ सकता है।

Tags

Next Story