CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच, चेन्नई को 44 रनों से दी मात

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ, इसमें दिल्ली कैपिटल्स टीम ने सीएसके पर 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में 131 रन बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने एमएस धोनी समेत कुल 3 विकेट चटकाए। चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज करते हुए पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 175 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में ओपनर पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली।
Toss - एमएस धोनी ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, आवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 - एमएस धोनी, मुरली विजय, रुतुराज गायकवाड़, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, सैम करन, केदार जाधव, दीपक चाहर, पियूष चांवला, जोश हैलीवूड
CSK vs DC Pitch Report
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच की बात करें तो अब तक खेले गए मुकाबलों को देखा जाए तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 180-190 का लक्ष्य बनाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS