CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट

CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट
X
CSK vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले में आल राउंडर प्लेयर डीजे ब्रावो और अम्बाती रायडू मैच में नहीं खेलेंगे। दोनों प्लेयर 2 अक्टूबर को होने वाले अगले मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। आईपीएल 2020 में सीएसके ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, इसमें टीम एक मैच जीती है और एक हारी है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम ने एकमात्र मैच में किंग्स 11 पंजाब को मात दी है। बतौर ओपनर श्रेयस अय्यर के सामने भी एमएस धोनी के विरुद्ध खेलने की चुनौती होगी। चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध इमरान ताहिर को टीम में शामिल कर सकती है।

आपको बता दें कि टीम के आल राउंडर प्लेयर डीजे ब्रावो और अम्बाती रायडू मैच में नहीं खेलेंगे, हालांकि टीम प्रबंधन के अनुसार दोनों प्लेयर 2 अक्टूबर को होने वाले अगले मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।

Also Read - Dean Jones की अचानक हुई मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज को दी श्रद्धांजलि

CSK vs DC Pitch Report - दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच की बात करें तो अब तक खेले गए मुकाबलों को देखा जाए तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 180-190 का लक्ष्य बनाना चाहिए।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, मोहित शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 - एमएस धोनी, मुरली विजय, रुतुराज गायकवाड़, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, सैम करन, केदार जाधव, दीपक चाहर, पियूष चांवला, लुंगी निडी

Tags

Next Story