CSK vs GT: पहला क्वालीफायर आज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

CSK vs GT: पहला क्वालीफायर आज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
X
CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन प्लेऑफ (Playoff) का पहला क्वालीफायर (Qualifier one) मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के बीच खेला जाना है। मैच से पहले जानिये पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन और चेपक स्टेडियम (Chepauk Stedium) के मौसम का हाल..

GT vs CSK Qualifier IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के प्लेऑफ का पहला मुकाबला आज 23 मई को शाम 7:30 बजे से क्वालीफायर 1 (Qualifier 1) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाना है। आइए देखते हैं इस मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल (IPL) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आज सीएसके (CSK) आईपीएल फाइनल (IPL Final) में पहुंचने के लिए IPL 2023 की नंबर एक टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम पिछले बार की तरह इस बार भी ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी। यह मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है।

सीएसके बनाम जीटी के क्वालीफायर मुकाबले की पिच रिपोर्ट

बीते कुछ मैचों में देखा गया है कि चेन्नई की पिच शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है। लेकिन धीरे-धीरे टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ धीमी होती जाती है। यह पिच स्पिनर्स (Spinners) के लिए मददगार है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों टीमों के पास ही सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोइन अली (Moin Ali) हैं, वहीं गुजरात के पास राशिद खान (Rashid Khan) और नूर अहमद (Noor Ahmad) हैं।

सीएसके बनाम जीटी के क्वालीफायर मुकाबले का मौसम का हाल

चेन्नई में इस समय दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है और धूप खिली हुई है। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और मुकाबला बिना बारिश के खलल के देखा जा सकता है।

सीएसके और जीटी हेड टू हेड (Head to Head)

चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें तीनों मैचों में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। इन तीनों मैचों में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। हालांकि, यह पहला ऐसा मौका होगा जब गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई के खिलाफ पहली बार चेपॉक स्टेडियम में खेलने उतरेगी। चेन्नई में शुरुआती तीन मैचों का एवरेज स्कोर(Average Score) 182 रहा है जबकि आखिरी के आखिरी के चार मैचों का 150 रहा है।

GT vs CSK Qualifier संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्सः ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

Tags

Next Story