CSK vs KKR : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मुकाबला, 6 विकेट से केकेआर को दी मात

आईपीएल 2020 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने अंत में शानदार पारी खेली। रविंद्र जडेजा के तूफानी छक्कों की मदद से एक मुश्किल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार शुरुआत रही थी, बतौर ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया।
रविंद्र जडेजा ने अंत में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम 2 ओवरों में 30 रन बनाने थे, और 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने लॉकी फर्ग्युसन की खूब धुनाई की। 19 वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने 20 रन लुटा डाले, जिसके बाद अंतिम ओवर में मात्र 10 रनों की दरकार थी।
केकेआर ने बनाए 173
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। आईपीएल 2020 में पहला मौका था, जब केकेआर ने बिना विकेट गवाए 50 रन पूरे किए हो। इसके बाद कर्ण शर्मा ने पहले विकेट के रूप में शुबमन गिल का विकेट चटकाया, उन्होंने शुबमन गिल को 26 के स्कोर पर आउट किया।
हालांकि दूसरे छोर के बल्लेबाज नितीश राणा ने सर्वाधिक 87 रनों की शानदार पारी खेली। नितीश राणा ने कुल 4 छक्के जड़े, इनमे 3 छक्के एक ही ओवर में लगातार 3 गेंदों में मारे। अंत में दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाया।
Toss - एमएस धोनी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 : शुभमण गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रिंकू, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नारायण, कमलेश नागरकोटी
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 - एमएस धोनी, रितुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अम्बाती रायडू, जगदीसन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, दीपक चाहर, एम कुमार, कर्ण शर्मा, नगिडी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS